सुकमा : हेलीकाॅप्टर से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र भेजे गये जगरगुंड़ा

सुकमा : हेलीकाॅप्टर से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र भेजे गये जगरगुंड़ा
WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : हेलीकाॅप्टर से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र भेजे गये जगरगुंड़ा


सुकमा, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले का धुर नक्सल प्रभावित इलाका जगरगुंड़ा नक्सलियों की उपराजधानी के नाम से विख्यात रहा है। जगरगुंडा में सुरक्षा बल के प्रयास से नक्सल गतिविधियों में कमी आने के बाद अब शासन-प्रशासन यहां शिक्षा की लौ को जलाने का प्रयास कर रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से एक मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में अतिनक्सल संवेदनशील ग्राम जगरगुंडा के दसवीं के 16 तथा 12वीं के 20 छात्र परीक्षा देंगे। यहां परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आज बुधवार को हेलीकाॅप्टर से परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न-पत्र भेजा गया। हेलीकाॅप्टर से प्रश्न-पत्र भेजते समय जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना, सहायक जिला परियोजना समन्वयक (परीक्षा प्रभारी) आशीष राम, दुशन लाल मार्गे केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story