कोरबा : पाली और कटघोरा के बीएमओ बदले गए, आदेश जारी
कोरबा, 27 जुलाई (हि . स.)। कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा शनिवार को एकआदेश जारी कर कटघोरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुद्रपाल सिंह और पाली ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी एल रात्रे को व्यवस्थापन के तहत हटाकर उनके स्थान पर नई पदस्थापना की गई है।
इन्हें हटाने की वजह तो आदेश में नहीं बताई गई है लेकिन पिछले दिनों सर्पदंश से दो मौत के मामले में समय पर उपचार का लाभ और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण कटघोरा बीएमओ के खिलाफ प्रदर्शन कर चक्काजाम किया गया था। इन्हें हटाने की मांग की गई थी। इसी तरह पाली मैं आर्थिक अनियमितता का मामला उजागर हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।