भाजयुमो ने तीन विधानसभाओं में नमो नव मतदाता सम्मेलन का किया आयोजन

भाजयुमो ने तीन विधानसभाओं में नमो नव मतदाता सम्मेलन का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
भाजयुमो ने तीन विधानसभाओं में नमो नव मतदाता सम्मेलन का किया आयोजन


भाजयुमो ने तीन विधानसभाओं में नमो नव मतदाता सम्मेलन का किया आयोजन


जगदलपुर, 25 जनवरी(हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज गुरुवार को नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन जिले की तीनों विधानसभाओं में किया गया। नमो नव मतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाईव कान्फ्रेंस के माध्यम से नवमतदाताओं से सीधा संवाद किया।

जगदलपुर में वीर सावरकर भवन, बस्तर विधानसभा में ग्राम किंजौली व चित्रकोट विधानसभा में ग्राम पंचायत परपा में अलग अलग नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित हुआ। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाईव कान्फ्रेंस के जरिये नव मतदाताओं से जुड़े और उनसे संवाद किया। नमो नव मतदाता सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा नव मतदाता शामिल रहे। वीर सावरकर भवन में नमो नव मतदाता सम्मेलन में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय,श्रीनिवास मिश्रा,भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने भी संबोधन दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, संजय पाण्डेय,आशीष कुमेटी,मनोज पटेल,अविलाश यादव,रमन चौहान,रोहित खत्री ,आनंद झा,अभिषेक तिवारी,मनोज ठाकुर, गणेश नागवंशी,विकास पात्रो,काजल शांडिल्य, कीर्ति पाढ़ी, शेखर शर्मा, नितेश चौहान, प्रतीक नायडू, विवेक साहू, मनीविक्रम नायडू,योगेश पाणिग्राही,रमेश नायडू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story