बलरामपुर : भाजपा युवा मोर्चा में संगठनात्मक विस्तार, मंगलम पांडेय बने बलरामपुर जिलाध्यक्ष
बलरामपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की सहमति से भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ की जिला इकाइयों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की घोषणा की गई है। इसी क्रम में बलरामपुर जिले का जिला अध्यक्ष मंगलम पांडेय को नियुक्त किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय से बुधवार की देर शाम काे जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। संगठन ने युवा नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए मंगलम पांडेय को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
मंगलम पांडेय की नियुक्ति पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा जिले में संगठन को और मजबूत करेगा तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को युवाओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का कार्य करेगा।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मंगलम पांडेय ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए युवाओं को संगठन से जोड़ने और भाजपा को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

