लोकसभा चुनाव : भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किए कार्टून में कांग्रेस को घेरा
रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किए कार्टून में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों पर कांग्रेस पार्टी को घेरा है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शनिवार सुबह पोस्ट किए कार्टून में ‘बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की ज़ुबान’ की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और बस्तर लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा के बयानों का जिक्र करते हुए उनके समर्थन में राहुल गांधी को गलबहियां करते दिखाया गया है। कार्टून में राहुल गांधी अपनी बाँहों में चरणदास महंत और बस्तर से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा को लिए हुए हैं। दोनों के द्वारा हाल में ही दिए गए विवादास्पद बयान को भी लिखा गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सिर पर लाठी मारने वाला बयान दिया था। जिस पर भाजपा नेताओं ने डॉ. महंत के घर के सामने प्रदर्शन भी किया था। भाजपा नेताओं ने कवासी लखमा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा बोलने पर थानों में एफआईआर दर्ज कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।