भाजपा कार्यकर्ताओं ने कनकलता मण्डावी व महेश यदु को अर्पित की श्रद्धांजलि
जगदलपुर, 26 फरवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आज सोमवार को आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी की दिवंगत माता कनकलता मण्डावी एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश यदु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में सुधीर पाण्डेय,योगेन्द्र पाण्डेय,श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, अश्विन सरडे, उमाकांत सिंह, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, आलोक अवस्थी, दंतेश्वर राव, राजेन्द्र बाजपेयी, अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, राजपाल कसेर, निर्मल पाणिग्रही,मोतीराम बघेल, धनसिंह नायक, त्रिवेणी रंधारी,नीलम यादव, बबलू दुबे, मनोज ठाकुर,रोहित द्विवेदी, शशिनाथ पाठक, प्रेम यादव, रोशन झा, सुरेश मिश्रा आदि सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।