भाजपा कार्यकर्ता की रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश मिली

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कार्यकर्ता की रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश मिली


रायपुर/धरसींवा, 29 अगस्त (हि.स.)। राजधानी रायपुर के धरसींवा में विधानसभा थाना क्षेत्र के बरबंदा रेलवे ट्रैक पर भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम करवाकर आज गुरुवार काे मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसके आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की होगी।

उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त को संतोष पटेल और उनके बेटे समीर पटेल तथा उनके मित्रों व परिजनों के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी। समीर पटेल ने इस घटना की शिकायत 17 अगस्त को पुलिस थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी। इस मामले में विधानसभा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने कहा कि संतोष पटेल की जेब से सुसाइड नोट मिला है। 14 अगस्त को उनके परिजनों के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट पर उचित कानूनी कार्रवाई की गई थी।

इस घटना के बाद भाजपा के विधानसभा मंडल अध्यक्ष भारत सोनी ने संतोष पटेल की आत्महत्या को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। वह इस मामले में राज्य के गृहमंत्री से मिलने गए हैं। उन्होंने कहा कि संतोष पटेल को आत्महत्या करने की नौबत क्यों आई, इस पर वह गृहमंत्री से चर्चा कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।

धरसींवा के दौंदेकला निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल की आत्महत्या के बाद उनके घर पर मातम पसर गया है। इस बीच, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित कई कांग्रेस नेता आज संतोष पटेल के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों से मिलकर इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।छाया वर्मा ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story