छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा करेगी जीत हासिल : किरण देव
लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी
जगदलपुर, 03 मार्च (हि.स.)। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की जाने के बाद बस्तर जिला भाजपा कार्यालय जगदलपुर में बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव से मुलाकात की। इस अवसर पर देव ने महेश कश्यप को मिठाई खिलाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उपस्थित नेताओं से मुखातिब होते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि निश्चित ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का अनुपालन करते हुए, हम छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतेंगे। उन्होंने बस्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में महेश कश्यप के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से महेश कश्यप को रिकॉर्ड मतों के अंतर से जिताने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।