भाजपा योग्य व जीतने वाले उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में उतारेगी : साय

भाजपा योग्य व जीतने वाले उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में उतारेगी : साय
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा योग्य व जीतने वाले उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में उतारेगी : साय


रायपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को एक दिवसीय दिल्ली प्रवास से राजधानी रायपुर वापस लौटे। इस दौरान माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शामिल होने शनिवार को देर शाम दिल्ली गए हुए थे, जहां लोकसभा उम्मीदवारों के नाम मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा योग्य और जीतने वाले उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतारेगी।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की बैठक थी। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। भाजपा योग्य और जीतने वाले उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतारेगी। हमें विश्वास है कि राज्य की जनता इस बार भाजपा को 11 की 11 सीटें देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story