भाजपा के  सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी आकाश शर्मा को 46167 मतों से हराया 

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के  सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी आकाश शर्मा को 46167 मतों से हराया 


रायपुर, 23 नवंबर (हि.स.)।रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम में भाजपा के सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी आकाश शर्मा को 46167 मतों से हरा दिया है। इस सीट पर भाजपा ने लगातार नवमीं बार विजयी रही है।भाजपा के सुनील सोनी को 89220 और आकाश शर्मा को 43053 मत मिले हैं।

रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर ,निर्दलीय आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मोहम्मद शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल चुनाव मैदान में थे।नामांकन वापसी के आखिरी दिन हैदर भाटी, जुगराज जगत,रवि भोई और महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नाम वापस लिया था।

सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती हुई।डाक मतपत्रों में डाक के माध्यम से कुल 264 मत मिले।भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने 161 मत मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 76 मत प्राप्त किए। नोटा में सिर्फ 1107 वोट ही पड़े।

शनिवार सुबह से ही मतगणना में पहले राउंड से ही भाजपा के प्रत्याशी ने लीड बनानी शुरू कर दी ।प्रथम राउंड में सुनील सोनी को 3583 और आकाश शर्मा को 2798 मत मिले। दूसरे राउंड में सुनील सोनी को 7651 और आकाश शर्मा को 4245 मत मिले। दूसरे राउंड में आकाश 3406 वोटों से पीछे चल रहे थे, तीसरे राउंड में सुनील सोनी को 11240 और आकाश शर्मा को 5909 वोट मिले।चौथे राउंड में सोनी को 14374 और आकाश शर्मा को 8738 वोट मिले। चौथे राउंड में बीजेपी 5636 वोटों की बढ़त बना चुकी थी। पांचवें राउंड में सुनील सोनी को 18578 और आकाश शर्मा को 10213 वोट मिले।

सुनील सोनी ने आकाश शर्मा से पांचवे राउंड में करीब 8365 वोटों लीड ले ली। छठवें राउंड में सुनील सोनी को 23107और आकाश शर्मा को 11821 मत मिले।सातवें राउंड में सोनी को 27851और आकाश शर्मा को 14083 मत मिले। आठवें राउंड में बीजेपी 31559 और कांग्रेस को 17243 मत मिले। दसवें राउंड तक भाजपा के पक्ष में वोटों की मार्जिन 20629 तक था। सुनील सोनी ने 11वें राउंड में आकाश शर्मा से 24 हजार वोटों की लीड ले ली थी. इस वक्त तक सुनील सोनी का वोट 48042 और आकाश का 24643 था। चौदहवें राउंड में सुनील सोनी को 63251और आकाश शर्मा को 31920 मत मिले थे। पंद्रहवें राउंड में सुनील सोनी को 69111 और आकाश शर्मा को 34063 वोट मिले, वहीं सोलहवें राउंड की गिनती के बाद सोनी को 74782और आकाश शर्मा को 36005 मत मिले। 16 वें राउंड तक सुनील सोनी 38777 वोटों के साथ बड़ी लीड ले चुके थे।आखिर में 19वें राउंड में सुनील सोनी को89059 और आकाश शर्मा को 42977 मत मिले।अंतिम 19 राउंड की गिनती के बाद सुनील सोनी ने 46167 मतों के साथ कांग्रेस के आकाश शर्मा को हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story