रायपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दीं विश्व आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएँ और बधाई

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दीं विश्व आदिवासी दिवस पर शुभकामनाएँ और बधाई


रायपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी शुभकामनाएँ और बधाई देते हुए कहा है कि इस दिवस पर एक बार फिर हमें आदिवासी समुदायों के अधिकारों, उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित करता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आदिवासी हमारे समाज के अंगभूत घटक हैं और उनकी धरोहरों व उनके अधिकारों का संरक्षण व संवर्धन कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा कर्त्तव्य है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने आ शुक्रवार काे दिए अपने बधाई संदेश में कहा कि यह दिन हमारे लिए एक विशेष अवसर है, जब हम आदिवासी समुदायों के योगदान और समृद्ध विरासत को याद करते हैं। देश के स्वातंत्र्य संग्राम में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के बलिदान की गौरवशाली परंपरा रही है। देव ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार मिलकर जनजाति समाज के सर्वतोमुखी विकास और सशक्तीकरण के लिए सतत कर्मरत हैं। जनजाति समाज के हितों को ध्यान में रखकर केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया है। हाल ही केंद्र सरकार के लोकसभा में प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री जनजातिय उन्नत ग्राम अभियान की ऐतिहासिक व क्रांतिकारी घोषणा की गई है जिससे देश के 63 हजार ग्रामों के 5 करोड़ आदिवासी परिवार लाभान्वित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story