भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सुकमा जिले में करेंगे ध्वजारोहण
सुकमा, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर सुकमा जिले में आयोजित मुख्य समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव विधायक जगदलपुर, के द्वार मिनी स्टेडियम सुकमा में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे, इसके उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया की जाएगी और इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन आम जनता के लिए किया जायेगा। उल्लेखनीय हाे कि सुकमा जिला मुख्यालय में किरण देव का पैत्रिक आवास-गृह ग्राम हाेने से एवं पहली बार बताैर विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए, यहां पर ध्वजारोहण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।