संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता हुए पुरस्कृत
जगदलपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय संभागस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आज सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उत्साह बढ़ाया।
शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक श्री देव ने कहा कि संभाग स्तरीय शंतरज प्रतियोगिता में पूरे बस्तर संभाग से लगभग 400 खिलाड़ियों ने अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शंतरज प्रतियोगिता में चार वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें संभाग भर से आये खिलाड़ियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें विजयी सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं बस्तर जिला अध्यक्ष शंतरज संघ शंशाक शेंडे ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान भाजपा बस्तर जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, सचिव छत्तीसगढ़ शंतरज संध हेमंत खूंटे, अध्यक्ष बस्तर जिला शतरंज संघ शशांक शेंडे, सचिव हितेश तिवारी, एवं अशोक तिवारी, आलोक दुबे के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।