जगदलपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मेकॉज अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर सुशासन दिवस मनाया
जगदलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सोमवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, मेकॉज डीन डॉ. यूएस पैकरा, मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू व अन्य आला अधिकारियों के साथ मेकॉज अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाकर दिन की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव ने स्वच्छता दीदी के साथ ही सुरक्षा कर्मियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुनने के बाद जल्द ही उनकी समस्या को प्रदेश के आला अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया।
सुशासन दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, रामाश्रय सिंह के अलावा अन्य भाजपा नेता मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल के स्वच्छता में अपना योगदान देते हुए झाड़ू लगाने के साथ ही कचरा उठाया, इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने सफाई कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन को अलग-अलग तरीके से लोग मना रहे है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आज स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों को पिछले दो साल का बकाया बोनस 3700 करोड़ रुपये भी दिया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।