भाजपा प्रवक्ता के फॉर्म हाउस में मिली बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
बालोद /रायपुर , 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव में भाजपा प्रवक्ता के फॉर्महाउस में खून से लथपथ एक बुजुर्ग(50 वर्षीय ) की लाश शुक्रवार को मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही।
डौंडीलोहारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जयसवाल ने जानकारी दी कि कोटेरा से खरखरा मार्ग पर स्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस में 50 वर्षीय संजय ठाकुर की लाश मिली है। धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग की हत्या की गई है।धारदार हथियार से बुजर्ग पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। फॉरेंसिक और डौंडीलोहारा पुलिस घटना की जांच कर रही।बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को मृतक सजंय ठाकुर फार्म हाउस आया था और फार्म हाउस के चौकीदार के साथ शराब पार्टी की थी।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि चौकीदार भुनेश्वर नेताम ने ही 50 वर्षीय शख्स की हत्या की होगी। पुलिस ने संदेह के आधार पर चौकीदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच के बाद जल्द ही इस मामले का राजफाश कर सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।