कटघोरा : भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव खारिज, कांग्रेस अध्यक्ष मित्तल पर लगी पुनः मुहर
कोरबा/कटघोरा, 22 दिसंबर (हि.स.)। नगर पालिका परिषद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुए चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष रतन मित्तल ने पुनः बाजी मार कर अविश्वास को खारिज कर दिया है। दरअसल भाजपा पार्षदों द्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लेकर शुक्रवार को मतदान होना था, वही पालिका के विपक्षी पार्षदों ने पुनः रतन पर मुहर लगाई है।
भाजपा पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज होते ही भाजपा पार्षदों में मायूस छा गई, वहीं कांग्रेस पार्षदों ने रतन मित्तल के जीत पर एक दूसरे को बधाइयां देकर पटाखे फोड़े और जमकर आतिशबाजी की। नगर अध्यक्ष रतन मित्तल ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि,भले ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है, लेकिन यह स्थानीय चुनाव था, जिसमे भाजपा अपना अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं कर पाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।