भाजपा का सदस्यता महापर्व : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 15 हजार से अधिक नए सदस्य बनाएं

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का सदस्यता महापर्व : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 15 हजार से अधिक नए सदस्य बनाएं


-छत्तीसगढ़ और भटगांव विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का जताया आभार

रायपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े के रेफरल आईडी से 15 हजार से अधिक सदस्य पार्टी से जुड़े हैं।

मंत्री राजवाड़े ने अपने रेफरल आईडी से 15 हजार से अधिक सदस्य बनने पर छत्तीसगढ़ और भटगांव विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है ।बुधवार की देर शाम काे बधाई देते हुए मंत्री राजवाड़े ने कहा कि आप सभी विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने जा रहे हैं । हमें इस बात की खुशी है कि आप सभी के सहयोग से हम जनता की सेवा में हम सदैव तत्पर है और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा संगठन महापर्व के तहत 2 सितंबर 2024 से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में शामिल होकर मंत्री राजवाड़े कार्यकर्ताओं के साथ सूरजपुर और भटगांव क्षेत्र में लगातार दौरा कर रही हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story