छग विस चुनाव :भाजपा का घोषणा पत्र होगा ऐतिहासिक - ओम माथुर

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव :भाजपा का घोषणा पत्र होगा ऐतिहासिक - ओम माथुर


बीजापुर, 30 अक्टूबर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 07 नवंबर हो होना है, मतदान की तारीख नजदीक पहुचने के साथ ही चुनाव में पार्टी की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज सोमवार को बीजापुर पहुंचे।

इस दौरान ओम माथुर ने कांग्रेस की तरफ से चुनावी मंच पर घोषणाओं पर कहा कि भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने की दिशा में ऐतिहासिक होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस डरी हुई है, उनका घोषणा पत्र धरातल पर उतरा नहीं है। वहीं बस्तर की सीटों पर उन्होंने सभी सीटों पर जीत का दावा किया। ओम माथुर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद बंद कमरे में भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ घंटे भर से अधिक उनकी बैठक चली, माना जा रहा है कि बैठक में सीट जीतने अंतिम और महत्वपूर्ण रणनीति पर चर्चा हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story