छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर भाजपा करेगी अटल संकल्प सभा का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर भाजपा करेगी अटल संकल्प सभा का आयोजन


रायपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में भाजपा ने भारत में 3 नए राज्य की स्थापना 1 नवंबर सन 2000 को की थी जिसमें मध्यप्रदेश से पृथक होकर नया छत्तीसगढ़ राज्य बना उत्तर प्रदेश से पृथक होकर उत्तराखंड और बिहार से पृथक होकर झारखंड की स्थापना की गई थी। भाजपा का उद्देश्य इन सभी बड़े राज्यों को पृथक कर राज्य के पिछड़े इलाको को विकास और समृद्धि की मुख्य धारा में जोड़ना था।

छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने राज्य स्थापना पूर्व छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था की आप हमारी पार्टी को लोकसभा हेतु समर्थन और विजय प्रत्याशी दें और हम आपकी बेहतरी के लिए पृथक राज्य का निर्माण करेंगे और उन्होंने अपना वादा 1 नवंबर सन 2000 में पूरा किया । कल बुधवार 1 नवंबर को हम सभी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाएंगे । इसी अवसर पर भाजपा कल राज्य की सभी 90 विधानसभा में अटल संकल्प सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। रायपुर शहर जिला की चारो विधानसभाओं में कल अटल संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें वर्तमान भाजपा प्रत्याशियों की विशेष उपस्थिति रहेगी ।

जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने मीडिया को सूचना देते हुए बताया कि वह हमारी पार्टी और उसके कद्दावर दिवंगत नेता भाजपा के पितृ पुरुष अटल की दूरदृष्टि का ही प्रतिफल है जो छत्तीसगढ़ सहित 3 राज्य बड़े राज्यों से पृथक किए गए ताकि उन सभी पिछड़े और सीमांत क्षेत्रों विकास पूर्णतः पोषित हो सके । आज छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य , शिक्षा , सुगम सड़क मार्ग जैसी सभी व्यवस्थाओं का सुगमता से स्थापित होना स्व. अटल जी की दूरदृष्टि और दृण संकल्प का ही परिणाम है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story