भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला


धमतरी, 2 अगस्त (हि.स.)।राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के असंवेदनशील बयानबाजी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने दो अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से रैली निकाल कर गांधी मैदान में भाजपा सांसद का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।

लोकसभा में आम बजट पर चर्चा के दौरान संसद में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति को लेकर जो टिप्पणी की,इससे कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है। टिप्पणियों के विरोध में कांग्रेसियों ने गांधी मैदान में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं का झूमाझटकी भी हुई, जिसमें कुछ कार्यकर्ता चोटिल भी हुए है।

प्रदर्शन के दौरान विधायक ओंकार साहू ने कहा कि अनुराग ठाकुर का बयान बीजेपी की कुंठित सोच को दर्शाता है। भाजपा की सोच, नफरत और घृणा की नींव पर बनी हुई है। ओबीसी, एससी और एसटी की जातिगत जनगणना की मांग देश के संसाधनों पर इनके अधिकार की लड़ाई है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि गरीब और अति गरीब अगर जनगणना के आधार पर हिस्सेदारी मांगता है, तो यह भाजपा को रास नहीं आता है। राहुल गांधी यह मुद्दा उठाकर जातिगत गणना कराने की बात कर रहे हैं। इसमें उनका और न ही कांग्रेस पार्टी का कोई व्यक्तिगत लाभ है।

प्रदर्शनकारियों में पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पीसीसी के संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, मोहन लालवानी, घनश्याम साहू, राजा देवांगन, हितेश गंगवीर, शास्त्री सोनवानी, होरीलाल साहू, अरविंद दोशी, एलएन ध्रुव, आशीष थिटे, अनीता ठाकुर, राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, उदित नारायण साहू, विक्रांत शर्मा, सूर्यप्रभा चेटियार, आशुतोष खरे, अम्बर चन्द्राकर, गौतम वाधवानी, तारिक रजा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story