रायपुर : भाजपा विधायक राजेश मूणत ने राजधानी में शुरू की चाय-चर्चा
रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने के लिए सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने चौक-चौराहे पर युवाओं के साथ चाय पर चर्चा शुरू कर दी। मूणत ने युवाओं के साथ शनिवार को पहाड़ी चौक, गुढ़ियारी पर चाय के साथ बातचीत की और अब हर दो-तीन दिन में करेंगे। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाली चाय चर्चाओं में भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल होंगे।
पहाड़ी चौक पर पहली चाय चर्चा में ही उमड़ी नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़
पहाड़ी चौक पर चाय पर बातचीत के दौरान मूणत ने युवाओं को बताया कि पूरे देश में युवा मतदाता हवा का रुख भाजपा के पक्ष में बदल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 30 वर्ष से कम उम्र वाले वोटर 48 लाख से ज्यादा हैं। रायपुर लोकसभा की बात करें, तो यहां के 20 लाख वोटर में से ज्यादातर युवा ही हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा में ही 50 हजार से ज्यादा युवा वोटर हैं। युवाओं, खासकर पहली बार वोट देने वाले युवाओं से बातचीत करना और उन्हें यह बताना जरूरी है कि देश की क्या राजनैतिक परिस्थितियां हैं और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए कितने प्रयास कर रही है तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की प्रतिष्ठा कितनी तेजी से बढ़ रही है।
मूणत ने बताया कि युवाओं से यह बातचीत उनके साथ-साथ वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल भी करेंगे। युवाओं को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी, मतदान का महत्व, भाजपा की रीति नीति और पीएम मोदी के देशहित के कार्यों से भी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल हैं, हमने संकल्प लिया है कि उन्हें एक लाख वोटो की लीड के साथ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है।
एक लाख की लीड दिलवाने मूणत ने ली मैराथन बैठकें
राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा के 10 वार्डों के भाजपा पार्षदों, छाया पार्षदों, मंडल और पार्टी पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें लीं। इन बैठकों में मूणत सबको बता रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर पश्चिम से ही एक लाख वोटों की लीड दिलवानी है। इसी कड़ी में मूणत रविवार को 10 और वार्डों की भी बैठक लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।