भाजपा सदस्यता अभियान सफल बनाने जिला स्तरीय कार्यशाला

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सदस्यता अभियान सफल बनाने जिला स्तरीय कार्यशाला


रायपुर, 4 सितंबर (हि.स.)।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायपुर ग्रामीण की भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय कार्यशाला एकात्म परिसर कार्यालय रायपुर में बुधवार को सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम साहु, प्रदेश मंत्री जय राम दास, प्रदेश सदस्यता अभियान सह प्रभारी अभिषेक सिंहदेव, , प्रदेश कार्यसमिती सदस्य ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, साक्षी बघेल ने मार्गदर्शन दिया ।

रायपुर जिला ग्रामीण में जिलाअध्यक्ष फणेन्द्र भूषण वर्मा के नेतृत्व में इस सदस्यता अभियान को सफल बनाकर जिले में 20हजार नये सदस्य बनाकर अभियान को सफल बनाने चर्चा हुई।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री गौरव शर्मा व आभार जिला उपाघ्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम मेंजिला महामंत्री गजेन्द्र यादव, गोयल भट्ट, शिवेंद्र साहू,कान्हा गोस्वामी, नीरज चंद्राकर, रवि वर्मा, हनुमंत आडिल, मुकेश वर्मा, वेदप्रकाश देवांगन,टीनुकांत वर्मा, हेमंत चंद्राकर,अलोक वर्मा सागर साहु, झड़ी पटेल, धनंजय बघेल, अर्जुन सिन्हा ,मंयंक यादव, एवं जिला एवं मंडल के समेत अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story