संगठन की मजबूती व नवीनता के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाएं : सिंहदेव
कोरबा, 12 सितंबर (हि. स.)। पंडित दीनदयाल कुंज टीपी नगर परिसर में आज गुरुवार को भाजपा सदस्यता अभियान समिति कोरबा विधानसभा की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सदस्यता संयोजक अनुराग सिंहदेव संगठन का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और नवीनता के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाने का प्रण लेना होगा। यह भाजपा संगठन का महापर्व है जिसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। केंद्रीय संगठन ने जो लक्ष्य राज्य के लिए तय किया है उसे पूरा करने के लिए आप सभी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सदस्यता अभियान को व्यापक रूप देना होगा।
अनुराग सिंहदेव ने कहा कि जब से सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है तब से ही प्रदेश में लगातार सदस्य बनने की प्रक्रिया बेहतर है। अभी तक करीब 10 लाख हमारे सदस्य बन गए है। इस संख्या को लक्ष्य तक ले जाने के लिए सभी को तत्परता से जुटना होगा।
कोरबा जिले के अंतर्गत कोरबा विधानसभा में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे पूरा करने में सभी मोर्चे-प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी सहित सदस्यता अभियान टोली के पदाधिकारी मौजूद थे।
कोरबा विधानसभा की समीक्षा बैठक को संबोधित करने आए प्रदेश सदस्यता प्रभारी ने इस अवसर पर पत्रकारों को भी संबोधित किया । उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक गोपाल मोदी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिंह भी मौजूद थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।