ईमानदारी का ढोल पीटने वाले भाजपा नेता स्वयं कर रहे हैं भ्रष्ट्राचार -विक्रम मंडावी

ईमानदारी का ढोल पीटने वाले भाजपा नेता स्वयं कर रहे हैं भ्रष्ट्राचार -विक्रम मंडावी
WhatsApp Channel Join Now
ईमानदारी का ढोल पीटने वाले भाजपा नेता स्वयं कर रहे हैं भ्रष्ट्राचार -विक्रम मंडावी


बीजापुर, 26 अप्रेल(हि.स.)। कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने ठेकेदार व भाजपा नेता अजय सिंह पर रपटा निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा की कभी ईमानदारी का ढोल पीटने वाले भाजपा नेता आज सरकार बनते ही भ्रष्टाचार करने लग गए हैं।

उन्होंने कहा कि 49 लाख कि लागत से ग्राम चिन्नागेलुर तर्रेम मार्ग पर तोयानाला में रपटा एवं एप्रोच रोड निर्माण का कार्य जिला निर्माण समिति द्वारा कराया जा रहा हैं। जिसका ठेका भाजपा नेता व ठेकेदार अजय सिंह को दिया गया हैं। पहली बार क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बन रहे उक्त मार्ग पर घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करते हुए ठेकेदार ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी हैं।

विक्रम मंडावी ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मिट्टी कि खुदाई बेस कार्य के लिए एक फीट से भी कम किया गया है। इस नाले पर बारिस के दिनों में पानी बहुत तेजी से बहता है, जिससे एप्रोच रोड पानी में बह जायेगा। इसी तरह ठेकेदार द्वारा रपटा निर्माण कार्य में उसकी मोटाई को कम करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों कहना हैं कि आजादी के बाद पहली बार तोयानाला में रपटा और एप्रोच रोड का निर्माण का कार्य हो रहा हैं, जिससे ग्रामवासियों को बारिश के दिनों में आने जाने में सुविधा हो सके, किन्तु ठेकेदार के घटिया निर्माण से उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण कार्य का सभी ग्रामवासी जांच कराने कि मांग करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही मांग की है।

विधायक मंडावी ने कहा कि सड़क और रपटा निर्माण से संबंधित ग्रामीणों कि शिकायत बेहद गंभीर है। शासन-प्रशासन ग्रामीणों कि मांग को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार निर्माण कार्य की जांच कर संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करे अन्यथा जिला कांग्रेस आने वाले समय में निर्माण स्थल पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, जिला महामंत्री जितेंद्र हेमला, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मनोज अवलम, पार्षद प्रवीण डोंगरे, बबलू खत्री, बब्बू राठी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story