भाजपा नेता की हत्या के बाद नक्सलियों ने नेशनल हाइवे पर पर्चे फेंके

भाजपा नेता की हत्या के बाद नक्सलियों ने नेशनल हाइवे पर पर्चे फेंके
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेता की हत्या के बाद नक्सलियों ने नेशनल हाइवे पर पर्चे फेंके


बीजापुर /रायपुर, 7 मार्च (हि.स.)। बुधवार देर रात नेशनल हाइवे पर भोपालपटनम फॉरेस्ट नाके से 100 मीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंके गए हैं । इससे पहले नक्सलियों ने बुधवार शाम को भाजपा नेता कैलाश नाग का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी।

जारी पर्चो में नक्सलियों के महिला संगठन का जिक्र करते हुए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने को कहा गया है।पर्चों में कुटरू टीआई को बर्खास्त करने की मांग भी की गई है। पर्चों में कहा गया है कि 3 मई 2023 को मणिपुर में जो हिंसा भड़की है, वह अभी तक पूरी तरह थमी नहीं है। इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाकर और मीडिया का नियंत्रण करके वहां जारी हिंसा पर डबल इंजन सरकार द्वारा पर्दा डाल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम को बीजापुर के कोटमेटा इलाके से नक्सलियों ने भाजपा नेता कैलाश नाग का अपहरण कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर में जांगला निवासी भाजपा नेता कैलाश नाग की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना उस वक्त हुई जब जांगला के कोटमेटा में नए तालाब का निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान उनकी जेसीबी को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना की जांच पुलिस कर रही है । इससे पहले एक मार्च को नक्सलियों ने शादी समारोह में भाजपा नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story