जगदलपुर : भाजपा नेता व पार्षद योगेंद्र पांडे को जान से मारने की मिली धमकी
जगदलपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। नगर पालिक निगम जगदलपुर के भाजपा पार्षद योगेंद्र पांडे को जान से मारने की धमकी से भरा एक पत्र मिला है, अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे इस पत्र में पार्षद और भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे को पद और पार्टी छोड़ने की चेतावनी देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र स्कूली कॉपी के पन्ने में टूटी फूटी भाषा और हैंडराइटिंग से लिखा गया है।
अज्ञात व्यक्ति ने पत्र डाक विभाग के माध्यम से योगेंद्र पांडे के पते पर पोस्ट किया। पत्र मिलने के बाद पार्षद योगेंद्र पांडे ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। आवेदन में योगेंद्र पांडे ने लिखा है कि उन्हें पूर्व में भी मोबाइल से इस तरह की धमकी मिल चुकी है, जिसकी शिकायत भी वह पहले कर चुके हैं। योगेंद्र पांडे ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 2003 से 2018 तक सुरक्षा थी, परंतु 2018 में शासन ने उनकी सुरक्षा अचानक हटा ली। अत: उन्हें अपनी और परिवार की सुरक्षा की चिंता है, इसलिए पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।