जगदलपुर : भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने कोर्ट परिसर में मिठाई बांटकर मनाया जीत का जश्न

जगदलपुर : भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने कोर्ट परिसर में मिठाई बांटकर मनाया जीत का जश्न
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने कोर्ट परिसर में मिठाई बांटकर मनाया जीत का जश्न


जगदलपुर, 04 दिसंबर (हि.स.)। तीन राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने पर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ बस्तर जिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के कुशल नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। सोमवार को न्यायालय परिसर जगदलपुर में अधिवक्ता साथियों को मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। विधि प्रकोष्ठ बस्तर के जिला संयोजक सपन देवांगन ने कहा कि तीन राज्य की जनता ने जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को मतदान कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया है। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्ता सपन देवांगन, दीपक त्रिवेदी, नवीन ठाकुर, दिनेश पानीग्राही, संजय मिश्रा, आनंद मोहन मिश्रा एल. ईश्वर राव, संजय विश्वकर्मा, ईश नारायण पांडे, जयप्रकाश पाढ़ी, अंजली शर्मा व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story