भैरमगढ़ नगर पंचायत में कब्जा करने की नीयत से दो कांग्रेसी पार्षदों का अपहरण - विक्रम मंडावी

भैरमगढ़ नगर पंचायत में कब्जा करने की नीयत से दो कांग्रेसी पार्षदों का अपहरण - विक्रम मंडावी
WhatsApp Channel Join Now
भैरमगढ़ नगर पंचायत में कब्जा करने की नीयत से दो कांग्रेसी पार्षदों का अपहरण - विक्रम मंडावी


बीजापुर, 28 जून (हि.स.)। कांग्रेस के बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने आज शुक्रवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा पर अपने कांग्रेसी पार्षद के अपहरण और धमकाने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भैरमगढ़ नगर पंचायत में कब्जा करने की नीयत से भैरमगढ़ नगर पंचायत के दो कांग्रेस पार्षदों का अपहरण कर लिया गया था, और तीसरे पार्षद को धमकी दी गई थी। इसकी सूचना भैरमगढ़ थाने को भी दी गई थी।

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस बहुमत के साथ काबिज है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा जनमत की चोरी कर भैरमगढ़ नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले अपहरण और धमकी देो का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनमत की चोरी कर जबरन कांग्रेस शासित नगर पंचायत में सेंधमारी की कोशिश कर रहे हैं। यदि छत्तीसगढ़ सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती है या इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, तो कांग्रेस आने वाले दिनों में कांग्रेस को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/ केशव

------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story