राजनैतिक भाषा की मर्यादा को भाजपा गिरा रही : कांग्रेस

राजनैतिक भाषा की मर्यादा को भाजपा गिरा रही : कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
राजनैतिक भाषा की मर्यादा को भाजपा गिरा रही : कांग्रेस


रायपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा नेता अनर्गल और झूठे बयानबाजी पर उतर आये है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि बेहद शर्मनाक है कि देश और प्रदेश में सरकार चलाने वाली भाजपा अब विपक्षी दल के नेताओं की तुलना कुत्ते की पूंछ से कर रही है। यह भाजपा का संस्कार है। भाजपा बताये विपक्ष को कुत्ते की पूंछ कहना कौन सी मर्यादा?

उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनैतिक प्रहारों का विलाप करने वाले भाजपा नेता राजनीति के स्तर को गिरा रहे हैं। भाजपा का आईटी सेल कांग्रेस नेताओं और उम्मीदवारों का स्तरहीन पोस्टर बना कर भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से लगातार पोस्ट करता है, जिसमें राजनैतिक भाषा शैली की मर्यादा को तार-तार किया जाता है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ राजनैतिक बयान को भाजपा नेता एजेंडा बना कर प्रस्तुत करने में लगे हैं। यदि आप सत्ता में है राजनीति में है तो आलोचना सहने की ताकत भी रखना होगा।

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर अभद्र टिप्पणी किया तब भाजपाई चुप थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story