रायपुर : भाजपा अधिकारियाें को धमकाने व डराने पर उतर आई है : सुशील आनंद
रायपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। भाजपा द्वारा लगातार बयानों और चुनाव आयोग में गलत शिकायत कर क़े अधिकारियों को धमकाया जा रहा है। कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि चुनाव में तय हार की खीझ से भाजपाई अधिकारियों को धमकाने और डरवाने पर उत्तर आये हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने क़े बाद भाजपा दहाई क़े अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी। भाजपा क़े नेता सरकार बनाने क़े मुंगेरी लाल क़े हसीन सपने देख रहे हैं। राज्य कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत क़े साथ वापस आएगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन थी, चुनाव में भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का जम कर दुरुपयोग किया। जनता ने भाजपा क़े सारे षड़यंत्रों को नकार कर उसके खिलाफ मतदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।