जगदलपुर : भाजपा सरकार किसान हित के जो वादे किए गए थे, उससे हो रही है विमुख : रेखचंद जैन
जगदलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन आज शनिवार को ग्राम नानगुर और बड़े मुरमा पहुंचकर आस-पास के पंचायतों से आए कांग्रेसजनों से विधानसभा चुनाव में उनके मतदान केन्द्रों में प्राप्त मतों की जानकारी लेने के साथ ही कांग्रेस के पराजय की वजह पूछी। इसके पश्चात सहयोगियों के साथ धान खरीद केन्द्र में जाकर किसानों से चर्चा की।
रेखचंद जैन ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हित में निर्णय नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव के पहले मोदी की गारंटी के नाम पर किसान हित के जो वादे किए गए थे, उससे भाजपा सरकार विमुख हो रही है। किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया गया था। जबकि अब भी पुराने दर पर 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीद की जा रही है। यही नहीं प्रति किसान से 19 क्विंटल एक एकड़ के मान से धान की खरीद की जा रही है। जबकि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदने का वायदा किया था। राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में यह दोनों ही विषय नहीं लाए गए जबकि वर्तमान में जगदलपुर बस्तर ही नहीं समूचे राज्य में किसानों से धान की खरीद की जा रही है।
जैन ने इस बात पर अफसोस जताया है कि चुनाव के पहले जो भाजपा नेता किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणाएं कर रहे थे, इसे लागू करवाने समुचित पहल नहीं कर रहे हैं। कर्जमाफी, 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद न होने से किसानों में गहरी निराशा व नाराजगी व्याप्त है। पूर्व रेखचंद जैन ने नानगुर और बड़े मुरमा के धान खरीद केन्द्रों में पहुंचकर धान बेचने आए किसानों से चर्चा की और तौल का निरीक्षण किया। जैन ने केन्द्रों में सुखती के नाम पर किसानों से लिए जा रहे अतिरिक्त धान की मात्रा को लेकर केंद्र प्रभारियों को ताकीद किया। सुखती के नाम पर शोषण नहीं करने की सलाह भी दी है।
इस दौरान जैन के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलूराम बघेल, फूलसिंग सेठिया, धनसिंग बघेल, राधा मोहन दास, शंकर नाग, हरि बंधु, लोकेश सेठिया, धरम बघेल, सामनाथ नाग, आशा राम, रामा नाग, गंगाराम, हीरालाल ध्रुव, विजय बघेल, कमल सेठिया, हरिहर सेठिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत जसवाल, संतोष सिंह, समाज सेवी निर्मल लोढ़ा आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।