जगदलपुर : भाजपा ने मतगणना में नियुक्त अभिकर्ताओं दिया प्रशिक्षण
जगदलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के 03 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिये जिले की तीनों विधानसभा जगदलपुर, चित्रकोट व बस्तर से नियुक्त किये अभिकर्ताओं की गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रशिक्षण बैठक ली और मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। मतगणना के समय सभी अभिकर्ताओं को सजगता से निर्धारित टेबलों में गंभीरता से अंत तक बैठने व किसी भी तरह की गड़बड़ी या चूक दिखायी देने पर अविलंब आपत्ति दर्ज करने कहा गया है।
मतगणना के लिये अभिकर्ता के रूप में नियुक्त कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, शरद अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी व अनिल शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी और मतगणना में ध्यान रखने वाली बातों को समझाया। शरद अवस्थी ने कहा कि मतगणना का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक-एक वोट कीमती होता है। अत्यंत सजगता से सभी नियुक्त अभिकर्ता टेबलों में बैठे रहेंगे और सभी 17-18 की मतों की गिनती पूर्ण होने तक डटे रहेंगे।
केदार कश्यप ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनायें देते हुये कहा कि पांच साल की समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत का सकारात्मक परिणाम आने वाला है। मतगणना में पार्टी के तरफ से तैनात अभिकर्ता मतों की गिनती में कोई भी चूक नजर आने पर तत्काल आपत्ति करें। बैठक में बताया गया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, उसके पश्चात ईव्हीएम के वोटों की गणना राउण्ड के हिसाब से क्रमवार की आयेगी। सभी अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल में एक घंटे पूर्व पहुंचने कहा गया है।
बैठक का संचालन वेदप्रकाश पाण्डेय व आभार प्रदर्शन रामाश्रय सिंह ने किया। प्रशिक्षण बैठक में भाजपा के तीनों प्रत्याशी किरणदेव, मनीराम कश्यप, विनायक गोयल, श्रीनिवास राव मद्दी,बैदूराम कश्यप, शिवनारायण पाण्डेय, विद्या शरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, सतीश सेठिया, परिस बेसरा सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।