भाजपा पार्षद दल ने स्वच्छता दीदियों के लिए किया प्रर्दशन,सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now


जगदलपुर, 13 मार्च(हि.स.)। निगम के भाजपा पार्षद दल ने महापौर सफीरा साहू और आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत स्वच्छता दीदियां एवं एसएलआरएम सेंटर में कार्यरत बहनों के साथ हो रहे तानाशाही पूर्वक रवैये, उनके शारीरिक आर्थिक और मानसिक अत्याचार के खिलाफ प्रर्दशन किया जायेगा।

भाजपा कार्यालय से अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी एवं महामंत्री रामाश्रय सिंह के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुचकर सौंपे ज्ञापन में स्वच्छता दीदियों का मानदेय रुपया 10 हजार करने, वार्डों में सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, उन्हें साप्ताहिक अवकाश देने, उनका स्वास्थ्य बीमा कराने एवं वार्डों में डस्टबिन प्रदाय करने के संबंध में मांग की गई है। यह भी कहा गया है कि महापौर इस संबंध में उचित पहल नहीं करेंगी तो भाजपा पार्षद दल आम जनता और हितग्राहियों के साथ मिलकर आंदोलन की राह अपनाएगा।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव एवं लोगों को संसाधन से जोड़ने की बजाए निगम तानाशाही पूर्वक व्यवहार कर रहा है। निगम के इस निर्णय से आम जनता, स्वच्छता के कर्मचारी एवं पार्षद के बीच कई बार अप्रिय स्थिति पैदा हो जा रही है। एसएलआरएम सेंटर अलग-अलग प्रकार का कचरा नहीं दिए जाने के कारण ऑटो को अपने सेंटर में खाली होने नहीं देता है। ऐसे में 02 स्वच्छता दीदियां जो सुबह 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक कार्य करती है, वह कचरे को सेग्रिगेट करें तो वार्ड से कचरा नहीं ले पाती और वार्ड से कचरा लेती है तो कचरे को अलग अलग नहीं कर पाती हैं। परंतु निगम अपने हट से बाज़ नहीं आ रहा है, और लगातार दवाब बना रहा है। ऐसे में लोग फिर से पुरानी व्यवस्था में लौटकर घर का कचरा नालियों में,नुक्कड़ों में अथवा गलियों में डालने बाध्य हो रहे हैं। अच्छा होता कि कथित 36 लाख रुपये की डस्टबिन खरीद,चौक चौराहे में सुंदरता बढ़ाने की बजाए आम जनता को प्रदाय किया जाता तो आज वह नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोगी होता।

श्री पांडे ने कहा है कि यूजर चार्जर्स नगर निगम आम जनों से वसूल रहा है, यह पैसा सीधे स्वछता दीदियों के खाते पर जमा होना चाहिए, यह उनके खाते में जमा नहीं कर निगम अन्य मदों में खर्च कर रहा है, यह घोर अनियमितता की श्रेणी में आता है।

इस दौरान भाजपा नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय, अध्यक्ष सुरेश गुप्ता पार्षद दयावती देवांगन,योगेंद्र पांडे,निर्मल पाणिग्रही, सविता, शांति, रंजीता भारती, आदि उपस्थित थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story