भाजपा ने समर्पण भाव से गरीब, महिला, किसान और युवाओं के प्रति चिंता की : नितिन नबीन

भाजपा ने समर्पण भाव से गरीब, महिला, किसान और युवाओं के प्रति चिंता की : नितिन नबीन
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने समर्पण भाव से गरीब, महिला, किसान और युवाओं के प्रति चिंता की : नितिन नबीन


रायपुर, 6 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार देर शाम रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंत्रीगण और लोकसभा प्रत्याशियों समेत विभिन्न समितियों की मैराथन बैठक हुई।बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रधान सेवक बनकर जिस प्रकार से देश की सेवा की है।आज देश में पहली बार दस साल सरकार रहने के बाद सरकार के पक्ष में पूरा माहौल नजर आ रहा है। भाजपा ने समर्पण भाव से ग़रीब, महिला, किसान और युवाओं के प्रति चिंता की है। इसीलिए आज पूरे देश में बीजेपी का सकारात्मक वातावरण दिख रहा है।

बैठक में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने लोकसभा क्लस्टर प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा प्रभारी-सहप्रभारी, लोकसभा संयोजक-सहसंयोजक, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक-सहसंयोजक, लोकसभा विस्तारकों, लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर परिश्रम करने का आह्वान किया प्रदेश सह प्रभारी नबीन ने बैठक के बाद कहा कि हम लोगो को एक ही मंत्र मिला है, जनता के बीच रहना और जनता की सेवा करना है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों को क्षेत्र से बुलाकर फीडबैक लिया गया है। एक-एक लोकसभा को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई है। हमारे मंडल, बूथ, लोकसभा कार्यालय सभी पूरी तरह से तैयार हो चुकें है. होली के पहले और उसके बाद तक पूरी रणनीति बना ली गई है। भाजपा 24 घंटे सातों दिन काम भी करती है और हर वक्त चुनाव के लिए तैयार भी रहती है। कांग्रेस अब किस मुँह से जनता के बीच जाएगी, इनके पास महादेव एप, शराब घोटाले, महिला उत्पीड़न जैसे कारनामे है। आज जनता के बीच इनके पास जाने के लिए कुछ भी नहीं है।

प्रदेश संगठन महामंत्री और पवन साय ने इस दौरान आगामी 30 मार्च तक दीवार लेखन, प्रतिदिन 10 लाभार्थी परिवारों से और 200 लाभार्थियों से मुलाकात, हर घर में झंडा अभियान की विस्तार से चर्चा करते हुए इन कार्यक्रमों को पूर्ण करने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प सुझाव संग्रहण अभियान के तहत 15 मार्च तक प्रबुद्ध नागरिकों से सुझाव एकत्रित करने के बारे में भी बताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त सकारात्मक वातावरण है। किसी भी प्रकार के अति आत्मविश्वास से बचते हुए कार्यकर्ता केंद्रीय और प्रदेश फाजपा नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को समय पूरी गंभीरता के साथ पूर्ण करें।पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि प्रदेश की सभी 11 सीटों पर भाजपा को जिताकर प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करें।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा की गठित सभी समितियों के सुझाव लेने और आने वाली दिक्कतों से पार पाने के उपाय बताने के साथ ही उन्होंने सभी समितियों के कार्यों और पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story