दंतेवाड़ा जिले के अनेकों ग्रामों में पहुंचकर भाजपा उम्मीदवार ने मांगा समर्थन

दंतेवाड़ा जिले के अनेकों ग्रामों में पहुंचकर भाजपा उम्मीदवार ने मांगा समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा जिले के अनेकों ग्रामों में पहुंचकर भाजपा उम्मीदवार ने मांगा समर्थन


दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार महेश कश्यप ने रविवार को दंतेवाड़ा जिला के कटेकल्याण, कोंदुम, गाटम, मेटापाल, जारम, चितालुर सहित कई गांवों में पहुंचकर छोटी छोटी सभाओं को संबोधित करते हुए ग्रामीणों का समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी, रामु नेताम, कमला नाग, संजय ठाकुर, अंकित जयसवाल, जयराम दास, कुणाल ठाकुर, अनन्त राम पुजारी,चिन्नू ठाकुर, आशुमल गर्ग सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जो वादा किया था, उसमें से 110 दिन के भीतर ही कई वादों को भाजपा सरकार ने पूरा किया है। यही मोदी की गारंटी है, गारंटी दे कर उस गारंटी को पूरा करने वाली पार्टी भाजपा पार्टी है। जिसके लिए हमें अभी होने वाले चुनाव में भाजपा को वोट करते हुए देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाना है। आप सभी क्षेत्रवासी इस बार मुझे वोट रूपी आशीर्वाद देकर लोकसभा पहुंचाने में मदद करे ताकि बस्तर क्षेत्र का विकास कर आप सभी के कर्ज चुकाने में एक गिलहरी प्रयास कर सकूं।

भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि एक ओर जनता की सेवा करने वाला व्यक्ति मैदान में है, तो दूसरी ओर मुर्गा लड़ाई खेलने वाले उम्मीदवार हैं। तय आपको करना है कि जनता का सेवा करने वाला व्यक्ति चाहिए या मुर्गा लड़ाई वाला व्यक्ति। शराब बन्द करने की घोषणा करने वाली सरकार ने शराब को घोटाला को कार्यकाल में बढ़ावा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story