कोरबा : बीजेपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, एफ़आईआर दर्ज करने की माँग

कोरबा : बीजेपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, एफ़आईआर दर्ज करने की माँग
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : बीजेपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, एफ़आईआर दर्ज करने की माँग


कोरबा : बीजेपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, एफ़आईआर दर्ज करने की माँग






































कोरबा, 26 मार्च (हि. स.)। कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा बिना अनुमति फ्लेक्स लगाने की शिकायत करते हुए जॉच कर एफ़आईआर दर्ज करने की माँग की गई है।

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नाम का ज्ञापन शिकायत पत्र अपर कलेक्टर को सौपा गया। महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा कि कोरबा ही नहीं पूरे भारत में आदर्श आचार सहिंता प्रभावशील है। किसी भी राजनैतिक पोस्टर, फ़लेक्स लगाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है परंतु भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को शायद किसी अनुमति की आवश्यकता ही नहीं है, इसीलिये इनके द्वारा कोसबाड़ी चौक, बाल्को, दर्री, बाँकी मोंगरा, गेवराबस्ती, बुधवारी, कटघोरा,दीपका क्षेत्र में बांस-बल्ली के सहारे वोट अपील वाले बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाए गये हैं। आशंका है कि बिना अनुमति के लगाए गये हैं साथ ही साथ विद्युत पोल में भी इनके द्वारा फ्लेक्स लगाया गया है और दुर्भाग्य कि बात है कि प्रशासन उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

युवा कांग्रेस ने माँग किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कोरबा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी को बिना अनुमति फ्लेक्स लगाने एवं आदर्श आचार सहिंता का पालन न करने के मामले में नोटिस जारी करते हुए एफ़आईआर दर्ज किया जाय।

इस अवसर पर एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,ज़िला सचिव धनंजय राठौर, रोहन चौहान,पुष्पेन्द्र,प्रमोद,शिवा कोशले और अनेक युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story