भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान : भगतसिंह शक्ति केंद्र में बैठक आयोजित

WhatsApp Channel Join Now


जगदलपुर, 19 मार्च(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 17 मार्च से 27 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान में शक्तिकेंद्र में आने वाले प्रत्येक बूथ में बैठक किया जा रहा है। रविवार को जगदलपुर के भगतसिंह शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 147 में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक में बूथ समिति के 25 सदस्य उपस्थित रहे, 25 सदस्यों में से 11 सदस्यों को अध्यक्ष, सचिव, मन की बात, व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, प्रभावी मतदाता प्रमुख, बूथ में साल भर में आयोजित 06 कार्यक्रमों का प्रमुख बनाया जाकर कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रपत्र में विस्तारक नरेंद्र पाणिग्राही एवं संयोजक उमेश वानखेड़े द्वारा लिपिबद्ध किया गया। बैठक के दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी एवं नगर महामंत्री आर्यन सिंह आर्य, पार्षद श्रीमती दयावती देवांगन, खेम देवांगन, बूथ अध्यक्ष करण शंकर जैन, अनुराग ठाकुर, गोदावरी ठाकुर, गिरजा शंकर साहू, तिलक देवांगन, राजेंद्र देवांगन, सुरेश हरषानी, रीता साहू एवं बड़ी संख्या में बूथ के कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story