चक्रधरनगर एवं कोतरलिया सेक्शन के बीच स्थित रेलवे ब्रिज पर गर्डर डी लांचिंग कार्य से कई ट्रेन रद्द

WhatsApp Channel Join Now


बिलासपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। रेल मंडल बिलासपुर के खरसिया से राबर्टसन स्टेशन के बीच स्थित समपार फाटक भेलवाडीह में गर्डर लांचिंग एवं चक्रधरनगर एवं कोतरलिया सेक्शन के बीच स्थित रेलवे ब्रिज पर गर्डर डी लांचिंग का कार्य करने ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।

रेल मंडल बिलासपुर प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 एवं 17 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, रायगढ़ से रवाना होने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर और 14 व 16 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द कर दी गई है ।

इसके अलावा 15 एवं 17 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त करने के बाद बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।वहीं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में शुरु करने के बाद झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच रद्द की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story