बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव कांग्रेस पार्टी से निलंबित
रायपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव को पार्टी से निलंबित कर दिया है। दरअसल गुरुवार को उन्हें पार्टी संगठन के खिलाफ अनर्गल वार्तालाप करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण नोटिस जारी हुआ था। लेकिन संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने के कारण रामशरण यादव, महापौर नगर पालिक निगम, बिलासपुर को आज 10 नवम्बर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।