बाइक सवार युवक के उपर गिरा पेड़ ,युवक की माैके पर ही हुई मौत

WhatsApp Channel Join Now
बाइक सवार युवक के उपर गिरा पेड़ ,युवक की माैके पर ही हुई मौत


जगदलपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के घोटिया चौकी अंर्तगत पल्ली चकवा गांव के पास आज साेमवार सुबह 9 बजे हुए हादसे में सड़क किनारे एक इमली का पेड़ बाइक सवार युवक रमेश बघेल के उपर गिर गया । युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

विदित हाे कि बस्तर जिले में लगातार 3 दिनों से हो रहे बारिश से जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी बारिश ने एक युवक की जान ले ली। मृतक के शव को पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। घोटिया चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बुधराम कोमरे ने बताया कि ग्राम चितलवार बागबहार निवासी रमेश बघेल उम्र 21 वर्ष जगदलपुर में किसी ठेकेदार के यहां पर प्लम्बर का काम करता था।रोजाना की तरह अपनी मोटर साइकिल लेकर काम करने के लिए सुबह 9 बजे निकला था। इसी दाैरान अचानक पल्ली चकवा गांव के पास इमली का पेड़ गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story