अज्ञात वाहन की टक्कर से माेटरसाइकिल सवार जेल प्रहरी की माैत
जगदलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मारकेल में रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने माेटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, इस दुघर्टना में माेटरसाइकिल सवार जेल प्रहरी इनेश बक्श उम्र 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। रात ज्यादा होने एवं बारिश के चलते कोई मृतक को देख नहीं पाया। साेमवार सुबह लोगों के इस दुघर्टना में मारे गये जेल प्रहरी का शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर नगरनार पुलिस ने कार्रवाई उपरांत शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवाया गया।
नगरनार पुलिस ने बताया कि आज साेमवार सुबह जानकारी मिली कि मारकेल के पास एक युवक का शव एवं घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त माेटरसाइकिल पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई के दाैरान शव की पहचान जेल पहरी इनेश बक्श उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाज भिजवाया। वहीं जेल विभाग को सूचित किया गया। जेल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इनेश बक्श मारकेल क्यों गया था, इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है। परिजनों के आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।