शराबी एएसआई को बीजापुर एसपी ने किया निलंबित
बीजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय में चुनाव ड्यूटी में लगे एक एएसआई का शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में शराबी एएसआई सोमनाथ ठाकुर राहगीरों के साथ बदतमीजी कर रहा है। साथ ही वीडियो में कहता दिख रहा है कि, अभी आचार संहिता चल रही है, कोई नेतागिरी नहीं चलेगी। वीडियो वायरल होने के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने शराबी एएसआई सोमनाथ ठाकुर को निलंबित कर दिया है।
निलंबित एएसआई सोमनाथ ठाकुर बीजापुर के सिटी कोतवाली में पदस्थ है। आचार संहिता को देखते हुए एसपी कार्यालय के पास चेकपोस्ट बनाया गया है, जहां इसकी नाइट ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं देर रात चेकपोस्ट पर जब वाहनें पहुंची तो एएसआई सोमनाथ ने वाहनों को रुकवाया और जांच के नाम पर गाली-गलौच करते हुए कहा कि आचार संहिता चल रही है, यहां महेश गागड़ा की भी नेतागिरी नहीं चलेगी। चलेगी तो सिर्फ पुलिस की, कहकर धमकाने लगा। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि ड्यूटी के दौरान शराब पीकर इस तरह की करतूत करना गलत है। मामला पता चलते ही कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।