बीजापुर : बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त , हाईकोर्ट ने मामले में लिया संज्ञान, बीजापुर कलेक्टर को शपथ पत्र पेश करने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त , हाईकोर्ट ने मामले में लिया संज्ञान, बीजापुर कलेक्टर को शपथ पत्र पेश करने के निर्देश


बीजापुर , 6 अगस्त (हि.स.)। जिले में बीते दिनों भारी बारिश की वजह से बीजापुर में आम जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से कई गांव टापू बन गए हैं। राशन लाने के लिए भी ग्रामीण जिंदगी दांव पर लगाते हैं। इन इलाकों में सालों से यही हालत है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। मीडिया में आ रही खबरों के बाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में शासन को नोटिस जारी कर, हालत सुधारने के उपायों पर बीजापुर कलेक्टर को शपथ पत्र देने कहा है।

राज्‍य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय को बताया गया कि, बस्तर क्षेत्र में, बरसात के मौसम के दौरान, कुछ हिस्सों में बीजापुर जिले के जो दूरस्थ क्षेत्र है, वहां इस तरह की समस्या आती है। उस स्थिति से उबरने के लिए पीडीएस दुकानों में 4 माह का राशन एक साथ प्रदाय किया जाता है, ताकि राशन वितरण में कोई बाधा न आए। इसके साथ ही राज्य सरकार की नीति है कि जहां न्यूनतम 500 हितग्राही हों, वहीं पीडीएस दुकानें खोली जाती है। मौजूदा मामले में जो गांव प्रभावित हैं, वहां हितग्राहियाें की इतनी संख्या नहीं है।

शासन ने आगे कहा कि, चूंकि जल स्तर अब नीचे चला गया है, स्थिति कुछ दिनों पहले की तुलना में काफी बेहतर है और पीडीएस दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में ग्रामीणों को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए राज्य एवं जिला प्रशासन सभी उपाय कर रहा है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कलेक्टर बीजापुर को सुनवाई की अगली तारीख से पहले वर्तमान जनहित याचिका के संबंध में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है, अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story