बीजापुर जिले में पहली बार आयोजित होगा आम महोत्सव
बीजापुर, 18 जून (हि.स.)। जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले में पहली बार आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आम महोत्सव 20 जून को कलेक्टर परिसर में सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा। प्रतियोगिता में महिला एवं कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।
महिलाओं के लिए आम के बने व्यंजन का प्रतियोगिता होगा जिसका प्रवेश शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थी चित्रकला (आम) के प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे जिसका प्रवेश निःशुल्क होगा। इच्छुक आवेदक 19 जून तक अपराह्न 3.00 बजे तक जिला जनसंपर्क कार्यालय कक्ष क्रमांक सी-8 प्रथम तल कलेक्टोरेट एवं कार्यालय जिला पंचायत परिसर स्थित उद्यानिकी कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं, आवेदन कार्यालय में उपलब्ध रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।