बीजापुर जिले में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर जिले में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट


रायपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है। कल बुधवार राजधानी में दोपहर 3 बजे के बाद तेज बारिश हुई है। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है और एक दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं।भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ में ही रहने के आसार हैं।अगले 24 घंटे के लिए बीजापुर को रेड अलर्ट पर रखा गया है।यहां भारी से अति भारी वर्षा होने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने कोरबा, बालोद, खैरागढ़- गंडई – छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, बलरामपुर, जांजगीर चांपा, बलौदा बाजार, दुर्ग, बस्तर, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, सारंगढ़- बिलाईगढ़ और सुकमा को येलो अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड तथा उत्तर ओडिशा के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में इसी जगह निम्न दाब का केंद्र बनने की संभावना है।मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर गंगानगर, पिलानी, आगरा, चरक, रांची, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व – मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। यह सिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे शुक्रवार से वर्षा की गतिविधियों में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।

छत्तीसगढ़ में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 709.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से 07 अगस्त 2024 सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1602.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 333.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1236 मिलीमीटर है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ में ही रहने के आसार हैं.इसी बीच बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. कुछ क्षेत्रों में 16 सेमी तक, जबकि कुछ क्षेत्रों में चार सेमी या उससे कम वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में, जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story