राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव

राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव
WhatsApp Channel Join Now
राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव


रायपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस की शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है। जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ नेताओं काे लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें भूपेश बघेल को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया। कांकेर से मोहन मरकाम, जांजगीर से शिव डहरिया को लड़ाने का सुझाव दिया गया है। वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत, बस्तर से दीपक बैज का नाम सुझाया गया है।

दिल्ली हाईकमान की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी मिल चुकी है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई बैठक में कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story