जगदलपुर : बस्तर के क्रांतिकारियों की स्मृति में निर्मित भूमकाल चौक का हुआ लोकार्पण
जगदलपुर, 7 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले बस्तर के जननायकों की स्मृति में आज रविवार को भूमकाल चौक का लोकार्पण किया गया। बस्तर विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित भूमकाल चौक का लोकार्पण वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बस्तर महेश कश्यप एवं विधायक जगदलपुर किरण देव के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप ने भूमकाल विद्रोह के विषय में क्रांतिकरियों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि बस्तर में हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ कई विद्रोह किये थे। जिसमें शहीद गुंडाधुर शहीद डेबरीधुर तथा कई अमर शहीदों ने बस्तर व आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। इसमें एक प्रमुख आंदोलन भूमकाल विद्रोह रहा है, जिसमें हमारे पूर्वजों ने बस्तर की जल,जंगल, जमीन को अंग्रेजों से बचाने के लिए महति भूमिका निभाई जो अविस्मरणीय है। उन्होंने बस्तर के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार की कटिबद्धता व्यक्त करते हुए इस दिशा में निरन्तर सजगता के साथ पहल करने का भरोसा दिलाया।
सांसद बस्तर महेश कश्यप ने कहा कि हमारे महापुरुषों का बहुत बड़ा इतिहास रहा है, हमारे जनजातीय क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाईयां लड़ी। हमारे पूर्वजों ने हमारी संस्कृति को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है। उनकी शहादत के स्मरण में निर्मित यह भूमकाल चौक हमें हमेशा प्रेरित करेगी।
विधायक किरणदेव ने भूमकाल चौक के लोकार्पण अवसर पर सभी बस्तरवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर में आजादी के लिए हमारे क्रांतिकारियों के योगदान से बस्तर के पहचान को लेकर हम हमेशा कार्य करते रहें हैं, यह हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर विजय दयाराम तथा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।