बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट बेमेतरा का जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट बेमेतरा का जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे गिरफ्तार


बलौदाबाजार, 23 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा में शामिल और कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़, आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले भीम रेजीमेंट बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे को पुलिस ने आज मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान की गई है। मामले में अब तक 171 आरोपिताें को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी गिरफ्तार पहले से गिरफ्तार

बता दे कि बलौदाबाजार में 10 जून को हुई आगजनी और तोड़फोड़ मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी हेमंत बंजारे के साथ सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story