इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, कई वाहन जलकर राख
रायपुर / दुर्ग , 28 अप्रैल (हि.स.)। दुर्ग जिला के भिलाई पावर हाउस के नंदिनी रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में रविवार को भीषण आग लग गई। आगजनी में दुकान में रखे कई वाहन जलकर राख हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिलाई पावर हाउस में सूर्या मोटर्स नाम की दुकान में रविवार सुबह करीब 11 बजे धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग फैलने लगी। मौके पर पहुंचे शोरूम संचालक ने जब शटर उठाया तो आग की लपटे देखकर वह दुकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं हादसे की सूचना पर छावनी थाने की पुलिस भी पहुंचीं । आग लगने से कई गाड़ियां जल गई है, लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।