भारतमाला परियोजना में ली गई भूमि, अब तक नहीं मिला मुआवजा

भारतमाला परियोजना में ली गई भूमि, अब तक नहीं मिला मुआवजा
WhatsApp Channel Join Now
भारतमाला परियोजना में ली गई भूमि, अब तक नहीं मिला मुआवजा


- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश

रायपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री जनदर्शन में आज गुरुवार को दुर्ग जिले के हनोदा ग्राम के आनंद साहू भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि 4 साल पहले भारतमाला परियोजना में उनकी जमीन अधिग्रहित की गई, इसका मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अब सड़क बनने का काम भी शुरू हो चुका है।

इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए भारत माला परियोजना में आने वाली आनंद साहू की जमीन का परीक्षण कर त्वरित राहत दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने श्री साहू को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके आवेदन का शीघ्र परीक्षण कर इस पर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा मुआवजा प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत न हो। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात श्री साहू का आवेदन दुर्ग कलेक्टर को प्रेषित कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र

Share this story